enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले के 10 मेघावी छात्र-छात्रा वी.आई.टी. युनिवर्सिटी भोपाल हेतु चयनित

जिले के 10 मेघावी छात्र-छात्रा वी.आई.टी. युनिवर्सिटी भोपाल हेतु चयनित

सीधी(इन्यूज एमपी) - सीधी जिले के सरकारी स्कूल में पढ़कर मेरिट में स्थान बनाने वाले 10 छात्र-छात्रायें आगे की पूरी पढ़ाई भोपाल में निःशुल्क प्राप्त करेंगे। सत्र 2019-20 में कक्षा 12वीं की जिले की प्रावीण्य सूची में गणित, जीव विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय में टाप 5 छात्र एवं टॉप 5 छात्राओं का चयन किया गया है।
एपीसी डॉ. सुजीत मिश्र ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त पत्र अनुसार छात्राओं में स्तुति पाण्डेय, ग्रीशिका द्विवेदी, सिवानी तिवारी, रीशु तिवारी और रीना जायसवाल, जबकि छात्रों में शिवम् नामदेव, मनीश कुमार जायसवाल, आदर्श कुमार दीक्षित, शुभम् शुक्ला एवं आदर्श नामदेव का चयन किया गया है।
इन्हें वी.आई.टी. (वेल्यूर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नाॅलाजी) युनिवर्सिटी भोपाल में ’’सपोर्ट द एडवांसमेंट आफ रूरल स्टूडेंट्स योजना के तहत युनिवर्सिटी में चलने वाले किसी एक कोर्स में निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क होगा तथा ऐसे विद्यार्थियों से शिक्षण शुल्क, छात्रावास शुल्क तथा भोजन शुल्क नहीं लिया जायेगा।


विजय सिंह
सीधी

Share:

Leave a Comment