सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले में इन दिनों किसानों को यूरिया के लिये जंहा दर दर ठोकर खानी पड़ रही है , वंही समिति सेबक , रीटेलर आदि ब्लैक में यूरिया खाद बेंचकर मालामाल हो रहे हैं , जिले में हो रही खाद की कालाबाजारी को लेकर लोगों ने कलेक्टर से फरियाद कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि सहकारी समिति पड़ेंनिया खुर्द मे शुरुआती 10 टन यूरिया ब्लेक कर दी गई थी, आज एक बार फिर से समिति सेवक द्वारा अपने पुत्र को समिति भेजकर 2आटो मे यूरिया खाद लोड कर पुन: ब्लेक कर दी गई। सरकार खाद पर्याप्त मात्रा मे समितियों मे भेज रही है,लेकिन समिति सेवक खाद ब्लेक करने में आमादा हैं और किशान खाद के लिये दर दर भटक रहे हैं।जिसकी शिकायत कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों के पाश कर दी गई है। देखना होगा कि कलेक्टर के नाक के नीचे आखिर कब तक इस तरह की कालाबाजारी होती रहेगी ....?