enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ईको फ्रेंडली मूर्ति निर्माण से जुडा स्वसहायता समूह

ईको फ्रेंडली मूर्ति निर्माण से जुडा स्वसहायता समूह

मिट्टी और प्राकृतिक रंगों से बनी मूर्ति बाजार में हुई उपलब्ध
सीधी (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चलाये जा रहे प्रारंभिक ग्रामिक उद्यमिता कार्यक्रम से जुड़कर मझौली विकासखंड के कोमल स्वसहायता समूह के सदस्य मिट्टी और प्राकृतिक रंगों से तैयार की गई इको फ्रेंडली मूर्ति का विक्रय कर रही है।।
मझौली के ग्राम बरसेनी के इस स्वसहायता समूह ने त्यौहारों के आगमन को देखते हुए श्री गणेश की मूर्ति बनाई है।इन मूर्तियों की खास बात यह है कि ये पूर्ण रूप से स्वदेशी हैं साथ ही इनके निर्माण में पीओपी या केमिकल का प्रयोग नही किया गया है।जिससे इनके विसर्जन के दौरान पानी या मिट्टी में कोई प्रदूषण नही फैलेगा अगर फैलेंगी तो खुशियाँ,इनकी स्थापना से घरों में और विक्रय से स्वसहायता समूह के सदस्यों के जीवन मे ।।

Share:

Leave a Comment