सीधी (ईन्यूज एमपी ) बीजेपी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल द्वारा आज सीधी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरोहर में गौशाला भवन का लोकार्पण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सीधी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुतंला धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने की । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह परिहार, कुचवाही मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता , उमाशंकर यादव , रामस्वरूप मिश्रा , मुन्ना तिवारी "खाम्ह" संदीप सिंह गहरवार , अरूण सिंह बघेल , महावीर मिश्रा , रजकरण सिंह ( मुन्ना), अम्बुज सिंह चौहान , दीपू सिंह चौहान जनकपुर, संदीप द्विवेदी रमदयाल केवट , जगजीवन यादव , शत्रुघ्न सिहं , मणिराज यादव , रजभान सिंह , हुब्बलाल केवट , ललन सिंह , बालेन्द कुशवाहा, लालजी सिहं चौहान सरपंच भंवरहा, अमृतलाल सिंह , यादवेन्द सिंह , लालवेन्द सिंह, शिवनाथ कोल , राजभान कोल , श्यामसुदंर कुशवाहा , निज सचिव MLA सुखचन्द द्विवेदी , श्रीमती पूनम सोनी , श्रीमती मीरा गौतम , महेन्द्र मिश्रा , अम्बुज मिश्रा , महेन्द्र सिंह , अजोरे केवट सरपंच पिपरोहर, श्रीमती उर्मिला सिंह उपसरपंच, भंवरहा सचिव योगेन्द्र सिंह , सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे । "देव गौशाला समिति" ग्राम पंचायत पिपरोहर द्वारा आयोजित लोकापर्ण समारोह को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक केदारनाथ शुक्ल ने अपने उदबोधन में कहा कि मानव जीवन के लिये पंचगव्य रामवाण है , गाय के दूध, दही, घी , गोबर और गौमूत्र से तैयार पंचगव्य के सेवन करने से मनुष्य की अनेकों बीमारियों से निजात मिलती है । अर्थात गौसंवर्धन पर जोर देते हुये उन्होंने आमजनों से अपील की है कि गौमाता की सेवा और पालन पोषण में कोई कोताही न करें ।