enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी -खाद बिजली कि समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन....

सीधी -खाद बिजली कि समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में व्याप्त बिजली की समस्याओं वह यूरिया खाद की किल्लत को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सीधी द्वारा 5 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।

अपने ज्ञापन में कांग्रेस कमेटी द्वारा कहा गया है कि सीधी जिले में व्यापक पैमाने पर यूरिया खाद संकट है जिसको दूर करने के लिए अभिलंब यूरिया खाद मंगवाई जाए और सहकारी समितियों में किसानों को सुविधा पूर्वक आसानी से वितरण की उचित व्यवस्था बनाकर प्रर्याप्त मात्रा में खाद किसानों को उपलब्ध कराई जाए।


सीधी जिले के लगभग समस्त विद्युत वितरण केंद्रों के विभिन्न अंचलों में ट्रांसफार्मर जले हुए हैं अधिकांश जगहो मे केबिल भी जलकर गिर गए है जिसके कारण किसानों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत ₹1 प्रति यूनिट बिजली बिल देने का नियम लागू किया गया था जिसे वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा बदलकर अटल ज्योति योजना कर दिया गया है और भारी-भरकम बिल लोगों को थमाया जा रहा है।

खाम्ह घाटी से लेकर गिजवार पहुंच मार्ग बेहद खस्ताहाल व जर्जर हो चुका है जिसके कारण मार्ग अवरुद्ध हो चुका है लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं अतः उक्त मार्ग का तत्काल मरम्मत व निर्माण कार्य कराया जाए।

Share:

Leave a Comment