सीधी ( ईन्यूज एमपी) इन दिनों पुलिस की सक्रियता से सम्बंधित खबरों का ढेर लगा रहता है , आये दिन वासी तिवासी खबरों की प्रेस रिलीज दनादन ग्रुप में शेयर हो रही हैं । और हम भी उन्ही की मस्ती में दनादन खबरें पाठकों को परोसने में कोई गुरेज नही करते ...? वहरहाल सबाल इस बात का है कि इस तरह की ओवरलोडिंग होती क्यूं ... बेचारी चौतरफा पुलिस अकेली क्यूं पिस रही .. कंहा गई माइनिंग ...कंहा गया वन ...और कंहा गया राजस्व...? *ऐ रही पुलिस की कार्यवाही*👇 *साथ ही ओवरलोडिंग की कार्रवाई करते हुए रेत से लदे 3 ओवरलोड हाईवा में* क्षमता से ज्यादा माल ढोने के कारण मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है जिसमें हाइवा क्रमांक- (1)mp17hh4455 जिसकी क्षमता 25 टन थी जो अपनी क्षमता से करीबन 12 टन ज़्यादा लोड किया पाया गया। (2)mp17hh3984 जिसकी क्षमता 25 टन थी जो अपनी क्षमता से करीबन 10 टन ज़्यादा लोड किया पाया गया। (3)cg16cj5125 जिसकी क्षमता 25 टन थी जो अपनी क्षमता से करीबन 12 टन ज़्यादा लोड किया पाया गया। जो सभी वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ओवर लोडिंग की कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया। *समस्त कार्यवाही में* उनि0 विशाल शर्मा ,प्र0आर0 मनोज , आर0 राकेश , संतोष , जितेंद्र का अहम योगदान रहा।।