सीधी (ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा 10000 की रिश्वत लेते रामकृष्ण गुप्ता लेखापाल आयुष कार्यालय सीधी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी लेखापाल रामकृष्ण गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 2 एसपी बांग्ला के पीछे द्वारा राम मित्र मिश्रा निवासी ग्राम पोस्ट अकलपुर तहसील अमरपाटन जिला सतना से पेंशन प्रकरण के निराकरण कराने के एवज में ₹10000 रिश्वत की मांग की गई थी जिसे आज लोकायुक्त रीवा द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त एसपी रीवा राजेन्द्र वर्मा ने दूरभाष पर बताया है कि आयुष दफ्तर सीधी में पूरे मामले की छानवीन की जा रही है , समझा जाता है कि आयुष दफ्तर में इस तरह के कई मामले सुर्खियों में रहे हैं इस मामले में कौन कौन अधिकारी व कर्मचारी इनवाल्व हैं छानवीन जारी है ।