भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- मंगलवार को भुईमाड थाना प्रभारी गंगा सिंह मार्कों द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया, आगामी त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए यह बैठक आयोजित किया गया था, इसी दौरान भुईमाड थाना प्रभारी उपस्थित लोगों के चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी को पता ही है कि त्यौहार चल रहा एवं आने वाले दिनों में त्यौहार भी है, जिसके साथ आप लोगों को यह भी पता हैं कि कोरोना वायरस फैला हुआ है, जिसको ध्यान रखते हुए आप सभी लोग कहीं पर भी भीड इकट्ठा ना करें, ना ही कहीं पर कोई भी सामूहिक त्यौहार ना मनायें, इसके साथ ही आने वाले दिनों मे जगह जगह गणेश जी विराजमान होगें, जिनकों जगह जगह ना रख कर, घर मे ही छोटे आकार के गणेश जी के मूर्ति का स्थापना करें, एवं घर मे ही पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना करें, एवं मोहर्रम का भी त्यौहार शांति पूर्वक मनाने के की अपील की गई, साथ ही यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तथा सार्वजनिक स्थानों पर भीड जुटाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएंगी, थाना प्रभारी द्मरा कहा गया कि पुलिस हमेशा मुस्तैदी से लोगों के साथ है, क्षेत्र मे शांति बनी रहे यही पुलिस का मुख्य कर्तव्य है, और पुलिस अपना कर्तव्य तभी पूरा कर सकती जब आम नगारिक का भी शांति बनाने में सहयोग मिले, इसी दौरान थाना प्रभारी द्वारा लोगो से अपील की कि पुलिस एवं जनता के बीच ऐसा व्यवहार बनाये रखें जिसके लोगों के अंदर ज्यादा डर ना पैदा हो, यह बैठक में भुईमाड थाना प्रभारी गंगा सिंह मार्को, एवं सहायक उपनिरीक्षक बाबू लाल यादव के साथ पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में संपन्न हुआ , *डी.जे एवं बैण्ड बाजा नहीं बजेंगे* इसी दौरान भुईमाड थाना प्रभारी द्वारा बैठक में बताया गया डी.जे एवं बैण्ड बाजा कही पर भी नहीं बजाया जाएगा, डी.जे बालें मलिक एवं बैण्ड बालों को भी बोला गया कि कहीं पर भी बिना अनुमति नहीं बजा सकते हो, अन्यथा कार्यवाही की जाएंगी, *ग्राम रक्षा समिति के लोगों दिया गया निर्देश* भुईमाड थाना प्रभारी बैठक में मौजूद ग्राम रक्षा समिति के लोगों को यह निर्देश दिया गया कि कही पर भी लडाई हो रही हो या फिर कोई भी व्यक्ति जो अजनबी लगता हो, या कोई शराबी जो कि क्षेत्र में अशांति फैलाता हो या फिर लडाई झगड़ा करता हो उसे देखते ही तुरंत थाने मे सूचना दें, इस बैठक मे ब्लॉक काग्रेंस कमेटी कुशमी के ब्लॉक अध्यक्ष हंसलाल यादव, रामकरण गुप्ता, उदित नारायण साहू, हरी पनिका, रामशिरोमणि गुप्ता, भगवान दास गुप्ता, करैल रोजगार सहायक शिवप्रसाद यादव, मंध्याचल ग्रामीण बैंक बैंक के मित्र श्याम कार्तिक साहू, राजेंद्र साहू रामधारी साहू, के साथ साथ क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहें,