सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में आज पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी पत्रकारों से मुखातिव होते हुये पृथक विंध्य प्रदेश के पुनर्गठन की मांग रखी है, साथ ही पूर्व विधायक द्वारा वर्तमान सरकार द्वारा विंध्य प्रदेश की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये कहा गया कि विंध्य के ब्राम्हण विधायक केदारनाथ शुक्ल ग्रीस गौतम व राजेन्द्र शुक्ल की उपेक्षा की गई है , पृथक विंध्य प्रदेश का पुनर्गठन समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 70000 पूर्व सैनिक इन तमाम समस्याओं को लेकर अब आंदोलन करेंगें । सीधी प्रवास के दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि 1956 की तर्ज पर विंध्य प्रदेश का पुनर्गठन होना चाहिए साथ ही उनके द्वारा मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गोबर खरीदी करने की भी मांग रखी गई अपने वक्तव्य में उन्होंने पृथक विंध्य प्रदेश, सैनिक कल्याण आयोग के गठन, उद्योगों में 70% स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार व गोबर खरीदी की मांग रखी गई। वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विंध्य कि घोर उपेक्षा हो रही है जिसके कारण ही विध्य से कद्दावर नेता केदार नाथ शुक्ला, गिरीश गौतम व राजेंद्र शुक्ला को वर्तमान में जगह नहीं मिल पाई है उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का दुर्भाग्य है कि 14 ऐसे मंत्री बनाए गए हैं जो वर्तमान में विधायक ही नहीं है उन्होंने अपनी मांगों को रखते हुए सरकार को चेताया है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो 70000 पूर्व सैनिक आंदोलन के लिए तैयार हैं।