enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में "गंदगी भारत छोड़ो" अभियान का हुआ शुभारंभ.....

सीधी में "गंदगी भारत छोड़ो" अभियान का हुआ शुभारंभ.....

16 से 30 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों के साथ संचालित रहेगा
---------

सीधी (ईन्यूज एमपी)-नगर पालिका सीधी में गंदगी भारत छोड़ो अभियान मध्यप्रदेश का शुभारंभ हुआ। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 16 अगस्त 2020 से गंदगी भारत छोड़ो मध्य प्रदेश अभियान की शुरूआत की गई। नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा भी समस्त सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर इस अभियान की शुरुआत की गई।

गंदगी भारत छोड़ो मध्य प्रदेश अभियान 16 अगस्त से 30 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों के साथ संचालित रहेगा। इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन नगर पालिका सीधी द्वारा किया जाएगा। आज अभियान की शुरुआत नगर पालिका सीधी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. अमर सिंह परिहार द्वारा निकाय के सफाई मित्रों व अन्य कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। शपथ में स्वयं न गंदगी करने और दूसरों को गंदगी न करने देने की शपथ दिलाई गई।

अभियान के तहत व्यक्तिगत शौचालयों, सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई हेतु एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, शहर के सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाकर कचरे का उठाव व नागरिकों को कचरे को खुले में ना फेंकने हेतु जागरूक करना, साथ ही प्लास्टिक के उपयोग पर भी जागरूकता, कोविड 19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मास्क के उपयोग हेतु आमजन में जागरुकता, घर से निकलने वाले कचरे का स्त्रोत पर ही पृथकीकरण, घरेलू हानिकारक अपशिष्ट डायपर सेनिटरी पैड के भंडारण एवं निपटान के संबंध में जनजागरूकता, नगर के सार्वजनिक स्थानों सार्वजनिक शौचालयों में विशेष श्रमदान अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक करने की गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इस प्रकार से 16 अगस्त से 30 अगस्त तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जाना है।

शहर के आम नागरिकों से नगर पालिका द्वारा अपील की गयी है कि सभी शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। कचरा कचरे वाली गाड़ी में ही डालें, खुले में कचरा ना फेंके, घर से निकलते समय मास्क,रुमाल,गमछा,आदि से मुंह बांध कर ही निकले, अनावश्यक भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचे, 2 गज की दूरी बनाए रखें, घर पर रहे सुरक्षित रहे।

कार्यक्रम में इंद्रभान सिंह परिहार स्वच्छता निरीक्षक, सिटी मिशन मैनेजर मनोज कुमार चौबे, गौरव सिंह चौहान उप स्वच्छता पर्यवेक्षक, लक्ष्मीकांत गर्ग, अनिल सिंह चालसे, मंगलेश्वर सिंह, ज्वाला पटवा,शिव, रामचरण सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए।

Share:

Leave a Comment