सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले में चौतरफा शराब की बिक्री होने की पुष्टि इन दिनों खुद पुलिस करके अपनी पीठ थपथपाने में जुटी है और दूसरी ओर जिम्मेदार आबकारी विभाग कुम्भकर्णी नींद में लीन है । अब तक आबकारी और पुलिस दोनों की मिलीभगत से फल फूल रहे इस गोरखधंधे को नाकाम करने में केबल और केबल एक नाम है वह है " माइक वन " जो इस तरह के अबैध कारोबारियों पर लगाम कसके कुछ अच्छा करना चाहते हैं । हलाकि रामपुरनैकिन , चुरहट , मझौली , कुशमी , सीधी , जमोड़ी , बहरी , अमिलिया , कमर्जी , भुइमाढ जैसे क्षेत्रों में बिक रही अबैध शराब की पुष्टि भी पुलिस खुद वंया कर रही है । ताजातरीम उदाहरण कमर्जी पुलिस की धड़ पकड़ से लगाया जा सकता है , खबर है कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डेरा निवासी कामता गुप्ता पिता रामराज गुप्ता उम्र 60 वर्ष अपने घर के महुआ गोदाम मे हरे पन्नी के नीचे महुआ के अंदर अवैध शराब रखे है सूचना पर कमर्जी पुलिस द्वारा घर मे दबिश दी गयी तो महुआ के अंदर देसी प्लेन मदिरा लगभग 4 कार्टून व एक खुली हुई कार्टून मे 27 पाव *कुल 227 पाव* एवम 25 पाव अँग्रेजी शराब गोवा मिली *कुल कीमती 16870 रुपए* की । जिसे पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। *कार्यवाही में* एएसआई पी एल टँडिया, प्रआर. दिलराज सिंह, आर. अवधेश कुशवाहा उमेश दिवेदी की अहम भूमिका बताई गई है ।