enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला मुख्यालय में अराजकता की बदौलत फूट रहा है करोना का लावा

जिला मुख्यालय में अराजकता की बदौलत फूट रहा है करोना का लावा

सीधी(ईन्यूज एमपी)-मेडिकल कॉलेज रीवा के वायरोलाजी लैब से कल दो किश्तों में प्राप्त रिपोर्ट में 41 लोग करोना पॉजिटिव पाये गये थे। जिसमें आधे से अधिक 25 केस नगर पालिका सीधी के हैं। इनमें भी अकेले आजाद नगर में 12 पॉजिटिव मरीज मिले। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला मुख्यालय में ही अराजकता की बदौलत करोना का संक्रमण का लावा फूट रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि बुधवार को 41 पॉजिटिव पाये गये केस में सुलभ कांप्लेक्स बस स्टैंड सीधी से 1, पुलिस चौकी पोंड़ी कुसमी सीधी से 1, चौहान टोला बस स्टैंड सीधी से 1, अर्जुन नगर सीधी से 1, गैस गोदाम पडैनिया सीधी से 1, पुलिस लाइन सीधी से 1 महिला 1 पुरुष, नूतन कॉलोनी सीधी से 1 महिला, टमसार कुसमी से 4, करहिया चौफाल सीधी से 1, सराफा बाजार सीधी से 1, ग्राम बिठौली सिहावल सीधी से 1, पथरौला चौकी सीधी से 1, मझौली सीधी से 4, कमर्जी सीधी से 1, थनहवा टोला सीधी से 1, थाना कोतवाली सीधी से 1, बरम बाबा सीधी से 1, जिला अस्पताल से 1, सोनवर्षा पनवार सीधी से 1, शास्त्री नगर सीधी से 3 तथा आजाद नगर सीधी में 12 केस पॉजिटिव पाये गये हैं।
इसके साथ ही 2 लोगों को कल बुधवार को और 2 लोगों को आज डिस्चार्ज होने के साथ ही कुल 94 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। आज जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सीधी जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 112 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि समूचे प्रदेश सहित जिले में 15 अगस्त को सहयोग से सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। जिला स्तर पर इस अभियान के जिला नोडल अधिकारी डॉ. आई. जे. गुप्ता डी.एच.ओ. -1 को बनाया गया है एवं ब्लॉक स्तर पर सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को इस अभियान का नोडल नियुक्त किया गया है।
विजय सिंह
सीधी

Share:

Leave a Comment