enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के रामपुर नैकिन, चुरहट व सिहावल में जारी हुआअलर्ट, छोड़ा गया 120 क्यूबिक......

सीधी के रामपुर नैकिन, चुरहट व सिहावल में जारी हुआअलर्ट, छोड़ा गया 120 क्यूबिक......

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- सोन नदी में आज बाण सागर बांध देवलौंद से 120 क्यूबिक पानी छोड़ा गया है जिसके बाद सीधी जिले के निचले इलाकों के करीब 50 ग्रामों में अलर्ट जारी कर दिया गया है सभी क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि बाणसागर बांध के जलभराव की गति को देखते हुए कार्यपालन यंत्री बाणसागर संभाग क्रमांक 3 देवलौंद द्वारा बाणसागर बांध से 120 क्यूबिक पानी छोड़ने के आदेश दिए थे साथ ही सोन नदी से लगे हुए सभी जिलों शहडोल, सतना, सीधी व सिंगरौली के स्थानीय प्रशासन को भी इस बारे में अवगत कराया गया था साथ ही सोन नदी से लगे हुए निचले क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सूचित करने हेतु भी सूचना जारी कि गई थी। आज दिनांक से सोन नदी में 120 क्यूबिक पानी छोड़ा जा रहा है जिसके बाद सीधी जिले के स्थानीय प्रशासन द्वारा सोन नदी से लगे रामपुर नैकिन, चुरहट व सिहावल के करीब 50 गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है ।

Share:

Leave a Comment