सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में आज कोरोना ने संक्रमितों कि रिकार्ड संख्या को पार कर दिया व दूसरे चरण में आई रिपोर्ट में फिर 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं।जिसके बाद अब आज जिले में पाए गए क़रोना संक्रमितों कि संख्या 41 हो गई है। बता दें कि आज जिले में कोरोना कि संख्या में रिकार्ड वृद्धि हुई है,पहले 25 व दूसरी बार 16 संक्रमित मरीज आज जिले में पाए गए हैं । दूसरे चरण में आई रिपोर्ट में एक मरीज सोनवर्षा पनवार 3 शास्त्री नगर व बाकी के 12 आजाद नगर सीधी के है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई है कि आज दिनांक 12.08.2020 को रीवा मेडिकल कॉलेज वायरोलॉजी लैब से देर शाम दो रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। प्राप्त पहली रिपोर्ट में 193 में से 25 लोगों तथा दूसरी रिपोर्ट में 40 में से 16 व्यक्तियों की कोविड-19 पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की कार्यवाही की जा रही है, अब जिले में कुल 207 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 88 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 118 हो गए हैं। आज प्राप्त पॉजिटिव केसों की विस्तृत जानकारी एवं कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है