enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नशे के नाश में लगी पुलिस, अमिलिया में पकड़ाई एक लाख से अधिक कि अवैध शराब......

नशे के नाश में लगी पुलिस, अमिलिया में पकड़ाई एक लाख से अधिक कि अवैध शराब......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले में इन दिनों नशे के नाश का अभियान जोरों पर चल रहा है नवागत पुलिस कप्तान द्वारा आते ही समस्त थाना प्रभारियों को अवैध नशे के प्रति सख्त करवाई के निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद से हरकत में आई पुलिस द्वारा आए दिन नशे के कारोबारियों की धरपकड़ की जा रही है,इसी तारतम्य में थाना अमिलिया पुलिस सीधी द्वारा 101500 रू की अवैध शराब_ के साथ दो आरोपियों व एक कार एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अमिलिया प्रभारी*, उपनिरीक्षक दीपक बघेल के नेतृत्व में,दिनांक 10 अगस्त 2020 को रात्रि गश्त के समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की, एक सफेद रंग की अल्टो कार जिसका नंबर है एमपी 18 सीए 2131 है , से विक्रय हेतु अवैध शराब अमिलिया तरफ आ रही है, एवं एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल कार के आगे आगे पुलिस के लोकेशन हेतु चल रही है। जिस पर थाना प्रभारी अमिलिया टीम गठित कर सोन नदी जोगदह पुल तरफ रवाना हुए , जैसे ही जोगदह पुल चढ़ाई के पास पुलिस पहुंची तो पुलिस को सफेद रंग की उपरोक्त कार दिखी, तथा एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल लिए मारुति कार में बैठे व्यक्तियों से बात कर रहा था जो पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया, एवं कार में बैठे लोगों का नाम पूछा गया तो अपना नाम प्रिंस उर्फ अनुराग पटेल पिता जनार्दन पटेल उम्र 19 वर्ष एवं अनिल पटेल पिता राम सिया पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी उकसा का होना बताए तथा मोटरसाइकिल से भागे व्यक्ति का नाम पूछा गया तो उदय उर्फ लुल्ली चौबे पिता तानसेन चौबे निवासी सेमरी थाना अमिलिया का होना बताया, उपरोक्त कार को गवाहों के समक्ष बुलाकर देखा गया , जिसमें देसी प्लेन मदिरा लोड मिली जिसके वैध कागजात पूछे गए तो गाड़ी में बैठे व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त शराब को विक्रय हेतु ले जाना बताए
जिस पर उपरोक्त , *29 पेटी शराब कुल 261 लीटर कीमती ₹101500*
एवं मारुति कार कीमती ₹150000
तथा मोटरसाइकिल कीमती ₹30000
*कुल कीमती ₹281500 को*
गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की जा कर न्यायालय पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

*संपूर्ण कार्रवाई में* उपनिरीक्षक दीपक बघेल, सहायक उपनिरीक्षक- आईबी सिंह,
प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, आरक्षक- विवेक द्विवेदी, धीरेंद्र बागरी, सुरेंद्र सिंह, संदीप चतुर्वेदी, शनेंद्र यादव एवं चालक आरक्षक अखिलेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment