सीधी ( ईन्यूज एमपी)थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पांडेय के नेतृत्व में तीन दिवस पूर्व लापता हुई युवती को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया। महुआ सहित अबैध शराब दूसरी तरफ अवैध शराब व्यापारियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है , जिसमें चार आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही जारी है । आरोपी 1. रामावतार लोनिया पिता हीरालाल लोनिया उम्र 38 वर्ष निवासी झांस के पास से 25 लीटर हाथ भट्टी देसी महुआ शराब जप्त की गई। 2.सुशील कुमार पिता कालिका पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी चिरहुला जिला रीवा के पास से 47 पाव देसी प्लेन मदिरा जप्त की गई। 3. अजय कुमार प्रजापति उम्र 34 वर्ष निवासी झास के पास से 5 लीटर अवैध देसी हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई। 4. हनुमान दीन प्रजापति पिता गिरधारी प्रजापति निवासी झांसी के पास से 5 लीटर अवैध देसी हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई । सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत कार्रवाई की गई। उपरोक्त समस्त कार्रवाई में, निरीक्षक अशोक पांडेय,उप निरीक्षक जैलेंद्र सिंह , सहायक उपनिरीक्षक इंद्र बली सिंह , प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह का नाम शामिल है ।