enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : निर्माण और सामग्री खरीदी पर उठे सबाल , लामबंद हुये कर्मचारी ....?

सीधी : निर्माण और सामग्री खरीदी पर उठे सबाल , लामबंद हुये कर्मचारी ....?

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद मिश्र के विरुद्ध लामबंद हुए म.प्र.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने रिश्वत व कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए ट्रायवल पीएस भोपाल को पत्र के माध्यम से शिकायत की है।जबकि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद मिश्र ने पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर की गई है।

सहायक आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कर्मचारी संघ ने कहा है कि सहायक आयुक्त द्वारा आदिवासी बस्ती एवं हरिजन बस्ती के लिए 2020 - 21 के लिये आवंटन प्राप्त हुआ था जिसमें विधायक सांसद व जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव के आधार पर प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से कार्यों को स्वीकृत किया जाना था लेकिन सहायक आयुक्त द्वारा गोपनीय तरीके से ठेकेदार सरपंच व सचिव से पैसा लेकर कार्य की सूची तैयार की जा रही है सांसद विधायक के प्रस्ताव को सम्मिलित नहीं किया जा रहा है एवं उनके द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि पैसा देकर आया हूं और निर्माण कार्यों में 15 से 20 प्रतिशत पैसा लेकर ही कार्य स्वीकृत कर पाएंगे।

साथी जिले के हरिजन एवं आदिवासी विभाग से सामग्री पूर्ति हेतु आवंटन प्राप्त हुआ है जिसमें सप्लायर से 25% कमीशन तय कर 15% एडवांस लेकर गद्दा चादर कंबल तकिया क्रय करने का आदेश कमेटी को गुमराह कर जारी किया गया है
प्रमुख सचिव आदिवासी विकास विभाग भोपाल के नाम सम्बोधित शिकायत पत्र के अनुसार बात की जाये तो कर्मचारी संघ द्वारा आरोप लगाया गया है कि कार्यालय उपयोग में आने वाली सामग्रियों की खरीदी में भी कमीशन लेकर आदेश जारी किए गए हैं।

लेकिन जब इस पूरे मामले के तारतम्य में संहायक आयुक्त आनंद मिश्र से दूरभाष पर प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने इंकार करते हुये कहा कि यह सब बेबुनियाद है और इस सम्बंध में हमें कोई जानकारी नही है ।

Share:

Leave a Comment