सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के वनांचल क्षेत्रों में महुआ की कच्ची शराब , और गांजा की तस्करी आम बात है , मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अधिकांश गांव कस्वे हैं जंहा खाखी का कोई खौफ नही ....हलाकि नवागत पुलिस कप्तान पंकज कुमावत की सक्रियता से पुलसिंग में वदलाव देखा जा रहा है , हर थाना व चोकियों में पुलिस कप्तान का खौफ छाया हुआ है । यही कारण है कि मझौली थाना क्षेत्र के .... चौकी प्रभारी पथरोला द्वारा अवैध गांजा की खेप पहुंचाने ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया* साथ ही दो अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई। दिनांक 5 अगस्त 2020 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर, नारो बरसेनी रोड हनुमान तिराहे पर ,मड़वास का 1. वीरेंद्र कुशवाहा पिता रामनाथ कुशवाहा उम्र 49 वर्ष निवासी घनशेर, मड़वास एवं , 2. रामचंद्र कुशवाहा पिता दशमत कुशवाहा उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम घनशेर, मड़वास गांजा लेकर बेचने के लिए खड़ा है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर उनके आदेश पर दबिश दी गई पुलिस को आता देख आरोपी मोटरसाइकिल क्रमांक MP 18 MR 0514 (splendor pro ), से उतरकर भागने का प्रयास किए जिस पर घेराबंदी कर उनको पकड़ा गया एवं आरोपियों के पास से दो अलग थैलों में 2 किलो गांजा जप्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जा कर न्यायालय पेश करने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध आरोपी 1. सत्यभान अगरिया पिता मोतीलाल अगरिया उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम गिजवार के पास 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती रुपए 2000 तथा, 2. श्रीमती रानी सिंह पति छोटेलाल सिंह गौड़ उम्र 35 वर्ष निवासी गिजवार के पास 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती ₹1000 जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उपरोक्त दोनों आबकारी की कार्रवाई में ,उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, आरक्षक प्रवीण सिंह एवं सुभाष पांडे का सराहनीय योगदान बताया गया है ।