enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *कुशमी एसडीएम ने किया शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण, लापरवाही बरतने बालों को लगाई जमकर फटकार*

*कुशमी एसडीएम ने किया शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण, लापरवाही बरतने बालों को लगाई जमकर फटकार*

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के कुशमी एसडीएम आर के सिन्हा के द्वारा गुरुवार को भुईमाड क्षेत्र का दौरा किया, जिसमें 4 शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया गया, जिसमें सबसे पहले गैवटा मे स्थित मझौली दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ कमियां नजर आई जिसको देखते हुए स्टाक रजिस्टर एवं बिक्री रजिस्टर एसडीएम कुशमी द्वारा जांच हेतु अपने पास रखा गया था, साथ ही मझौली गोदाम रखें खाद्यान्न को भी देखने पहुंचे, तो वहीं शासकीय उचित मूल्य की भुईमाड का भी निरीक्षण किया गया, जिस पर कुछ कमियां नजर आयी जिस पर कोटेदार को डांट भी लगाई और कुछ रजिस्टर अपने पास रखें, जिसके बाद शासकीय उचित मूल्य दुकान करैल का भी निरीक्षण किया गया जहां पर सब सही पाया गया, अंत मे शासकीय उचित मूल्य सोनगढ दुकान का निरीक्षण किया गया जिस मौके पर वहां की दुकान संचालक मौजूद नहीं थी, सहायक दुकान मौजूद थे जिस पर एवं दुकान में मशीन नहीं होने पर भी नराजगी जताई एवं सभी उचित मूल्य के दुकान के संचालकों कल कुशमी मुख्यालय मे मीटिंग के लिए बुलाया गया है, निरीक्षण के दौरान कुशमी एसडीएम के साथ भुईमाड राजस्व निरीक्षक,गैवटा पटवारी, के साथ साथ समिति प्रबंधक दलबहादुर सिंह मौजूद रहे,

Share:

Leave a Comment