लखनऊ। बागपत में आज ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग से भगदड़ मच गई। दिल्ली से शामली जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक ने जमकर फायरिंग की। शामली जिले के सीलावर गांव का आजाद कल रात शराब के नशे में धुत होने के बाद दिल्ली से ट्रेन में बैठ गया। इसी दौरान ट्रेन के बागपत पहुंचने के समय आजाद ने शराब के नशे में धुत होकर रात्रि सुजरा हाल्ट के पास पिस्टल निकालकर चार-छह राउंड फायरिंग कर दी। इससे कई लोग बाल-बाल बचे। फायरिंग से इस बोगी में भगदड़ मच गई। ट्रेन के बागपत रेलवे स्टेशन पहुंचने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। जीआरपी ने फायरिंग करने के आरोपी आजाद को को दबोचने के बाद आज उसको जेल भेज दिया।