सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने चुरहट के इन्द्रजीत सिंह परिहार पिता बलवंत सिंह परिहार निवासी बाम्बे कांकरीज को घरेलू गैस सिलेण्डरों की अनियमितता बरतने पर गैस सिलेण्डर राजसात करने, अभियोजन की कार्यवाही करने और युक्तियुक्ति संगत वैधानिक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जारी नोटिस में कहा है कि विगत 13 अगस्त को सहायक आपूर्ति अधिकारी सुरेश सिंह मरावी, एवं अजीत सिंह और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ललित मेहरा, संदीप कुमार तिवारी, एवं भान सिंह राय की टीम द्वारा बाम्बे क्रांकरी स्थित की जाॅच करने पर पाया गया कि श्री परिहार के गोदाम में घरेलू उपयोग के (14.2 ज्ञळ) क्षमता वाले भारत गैस कम्पनी के 5 गैस सिलेण्डर पाये गये जिसमे से 1 गैस सिलैण्डर मे से भरी हुई गैस द्रवित पेट्रोलियम गैस का अंतरण पीतल के उपकरण के माध्यम से अमानक स्तर की 5 ज्ञळ क्षमता वाले गैस सिलेण्डर में अंतरण किया जा रहा था। मौके पर गोदाम में 9 खाली गैस सिलेण्डर इण्डेन कम्पनी के (14.2 ज्ञळ) क्षमता वाले पाये गये। तथा 6 अंतरण मशीन पाई गई। एक अमानक 5 ज्ञळ का वाट स्तर का पाया गया। एक तौल काटा पाया गया जिससे स्पष्ट होता है कि दुकान संचालक द्वारा गैस का अवैध अंतरण और सिलेण्डरों का अवैध भण्डारण किया जाता है। उक्त सिलेण्डर किसके नाम से हैं। इस सम्बन्ध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गयें। तथा संचालक ने स्वीकार किया कि विगत 5-6 महीनो से उक्त कार्य किया जा रहा है। संचालक श्री परिहार द्वारा गैस का अवैध अंतरण, सिलेण्डरों का अवैध भण्डार किये जाने के कारण निरीक्षण टीम के द्वारा 5 भारत गैस कम्पनी के गैस सिलेण्डर और 9 इण्डेन कम्पनी के (14.2 ज्ञळ) क्षमता वाले गैस सिलेण्डर, एक 05 ज्ञळ के क्षमता अमानक स्तर का गैस सिलेण्डर, एक 05 ज्ञळ का वाट, एक तौल काटा, 06 अंतरण मशीन पीतल की मुताबिक जप्तीनामा में जप्त किया जाकर विध्य गैस ऐजेन्सी के प्रबंधक विवेक कुमार मिश्रा को दी जा कर प्राप्ति अभिस्वीकृत ली गई। इस प्रकार इन्द्रजीत ंिसह परिहार द्वारा द्रवित पेट्रोलियम गैस, (प्रदाय तथा वितरण विनियामक आदेश 2000 की कण्डिका का स्पष्ट रूप से उलंघन किया गया है।) जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध है। अतः बाम्बे क्रांकरीज के संचालक इन्द्रजीत ंिसह परिहार को जप्त गैस सिलेण्डर राजसात करने, अभियोजन की कार्यवाही करने, एवं युक्तियुक्ति संगत वैधानिक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।