पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):- कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोटा में जनपद पंचायत के सीईओ संदीप डाबर के निर्देशन में सभी गरीब तबके के परिवारों को फेस मास्क व डिटाल साबुन वितरित की गई तथा नौनिहालों को बिस्किट के पैकेट भी बांटे गए। ग्राम पंचायत के सचिव हर्षनारायण सिंह द्वारा सभी ग्रामवासियों को लाक डाउन का पालन करने की नसीहत देते हुए बताया कि घर के बाहर अति आवश्यक कार्य होने पर ही निकले। साथ ही घर आने पर साबुन से हाथ अवश्य धोंयें और मास्क को साबुन से धोने के बाद ही दुबारा उपयोग करें। महानगरों से वापस आये ग्रामीणों की जानकारी तत्काल ग्राम पंचायत को दें तथा ऐसे लोगों की जांच करवाने में सहयोग प्रदान करें। किसी के घर में यदि खाद्यान्न की कमी हो तो ग्राम पंचायत को तत्काल सूचित करें। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता लाल जी सिंह ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि महानगरों से गांव में वापस आये लोगों से दूरी बनाए रखें। और भीड़भाड़ का माहौल गांव में विल्कुल निर्मित न होने दें। उपस्थित पोड़ी के डाक्टर बिकट सिंह ने भी कोरोनावायरस से बचने के उपाय सुझाए ग्रे।