सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सेमरिया में पदस्थ ब्लाक मेडिकल आॅॅफीसर अखिलेश प्रताप सिंह को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस रीवा ने गिरफ्तार कर लिया है! मनकीसर गावं में दो गुटों के बीच हुई मार पीट के मामले में संजीत मिश्रा से एम एल सी रिपोर्ट पक्ष में बनाने के नाम पर डॉ ने पचीस हजार रुपये का सौदा किया था। सीधी के दीनदयाल नगर स्थित किराये के मकान पर डॉण् ने फरियादी को बुला कर जैसे रिशवत लेनी चाही ठीक उसी दौरान लोकायुक्त टीम रीवा के निरिक्षक विद्यावरिध तिवारी ने धार दबोचा! डॉण् को ट्रेप कर भ्रस्टाचार अधिनियम के तहत मामले की कार्यवाही की जा रही है!