सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के सिंधी कालोनी के निवासी गंदगी से परेशान हैं,कालोनी में एक तो गंदगी ने डेरा जमाया है तो दूसरे अतिक्रमण ने भी पैर पसारे हुए हैं, अतिक्रमण के कारण नालियों का भी अभाव है,जिसके चलते सड़कों पर पानी का जमाव है, कालोनीवासियों की नासमझी व जिम्मेदारो की अनदेखी का ही नतीजा है कि चारों ओर पानी व गंदगी है और बीमारियों का डेरा। बतादें कि अतिक्रमणकारियों के चलते अन्य कालोनी बासी परेशान हैं , नगरी प्रशासन के आला अधिकारियों की लापरवाही के चलते सिंधी कालोनी की सड़को में गैर जिम्मेदार कालोनी बासी अबैध अतिक्रमण कर सहज सुविधाओं में बाधक बने हुये हैं । अगर समय रहते प्रशासन इस ओर ध्यान नही देता तो यह कालोनी अतिक्रमण और गंदगी के ढेर से पट जायेगी , देखना होगा कि नगरी प्रशासन इस समस्या पर कितना कारगर साबित होगा ।