सीधी(ईन्यूज एमपी)-सरकार द्वारा पालीथीन पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के बाद भी दुकानदारो द्वारा धड़ल्ले से पालीथिन का उपयोग व विक्रय किया जा रहा है, जिस पर प्रतिबन्ध लगाने के उद्देश्य से आज जिला कलेक्टर अभिषेक सिंह द्वारा इसकी शुरुआत करते हुए औचक निरिक्षण कर दुकानदारो पर कार्यवाही की गई है | प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर अभिषेक सिंह द्वारा आज सुबह गांधी चौक के पास स्थित 4 दुकानों पर औचक छापामार कार्यवाही करते हुए 4 दुकानों से अमानक पालीथीन बैग जप्त किये गए है व दुकनदारो पर 5-5 हजार रुपये जुर्माने के आदेश नगरपालिका अधिकारी को दिए गए है | गौरतलब है कि कल जिला कलेक्टर ने नगरपालिका के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया है और आज सवेरे से ही उनके द्वारा दुकानदारो को चेतावनी स्वरुप यह कार्यवाही की गयी है, कि यदि कोई भी दुकानदार अमानक प्लास्टिक बैग का उपयोग या वितरण करता पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, कलेक्टर के इस औचक कार्यवाही से दुकानदारो के कान खड़े हो गए है और पालीथीन का उपयोग या विक्रय करने वालो में हडकंप मचा हुआ है फ़िलहाल अभी चेतावनी स्वरुप महज 4 दुकानों में कार्यवाही की गयी है, लेकिन यह क्रम अब जारी रहेगा |