सीधी जिला खाद्य अधिकारी महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में से 33 प्रतिशत दुकाने महिलाओं की संस्थाओं को कलेक्टर द्वारा गठित समिति द्वारा लाटरी के माध्यम से एवं आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर विकास खण्डवार 145 शासकीय उचित मूल्य दुकानों का चयन किया जा कर महिलाओं द्वारा संचालित संस्थाओं (नगरीय क्षेत्र में महिला भण्डार एवं स्वसहायता समूह तथा ग्रामीण क्षेत्र में महिला स्वसहायता समूह को आवंटित की जानी है।) आवेदन प्रस्तुत करने की अवधि बढा कर 25 अगस्त 2015 तक की गई है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा है कि इच्छुक संस्थाएं 25 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में सम्पूर्ण जानकारी के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के यहां एवं शहरी क्षेत्र (नगरपालिका क्षेत्र सीधी के लिए) जिला खाद्य कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।