सीधी (ईन्यूज एमपी)-सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी ने जानकारी देकर बताया कि आदिवासी विकास विभाग की विशिष्ट विद्यालयों शासकीय आदर्श उ.मा.वि. चुरहट, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सीधी एवं कुसमी जिला सीधी म.प्र. में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए पदो की पूर्ति प्रतिनियुक्ति के माध्यम से कलेक्टर जिला सीधी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाना है। उन्होने बताया कि व्याख्याता/उच्चतर माध्यमिक शिक्षक हिन्दी के 02 पद, अग्रेजी के 02, भौतिकी के 02, रसायन के 02, जीव विज्ञान के 02, गणित के 03, वाणिज्य के 03, भूगोल/अर्थशास्त्र के 02, राजनीतिशास्त्र/इतिहास का 01 पद रिक्त है, जिसके लिए अभ्यर्थी को संबंधित विषय में स्नात्कोत्तर उपाधि, बी.एड. एवं अपने विषय का 5 वर्ष का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत हो। इसी प्रकार उच्च श्रेणी शिक्षक/माध्यमिक शिक्षक हिन्दी के लिए 01, अग्रेजी के 06, संस्कृत के लिए 01, गणित के लिए 03 एवं सामाजिक विज्ञान के लिए 01 पद रिक्त है, जिसके लिए अभ्यर्थी को संबंधित विषय में स्नातक उपाधि, बी.एड. एवं अपने विषय का 5 वर्ष का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत हो। उन्होनें बताया कि आवेदन जिले में कार्यरत शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों द्वारा ही किया जाना है। आवेदन पत्र दिनांक 18.06.2019 तक सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी के कार्यालय में प्रातः 10रू30 से 5 बजे तक जमा करना है। आवेदन पत्र संस्था प्रमुख से अग्रेसित कराने के पश्चात ही जमा करना है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय कलेक्टर (जनजातीय कार्य विभाग) जिला सीधी में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।