सीधी (ईन्यूज एमपी)-उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग सीधी ने जानकारी देकर बताया कि संचालक कृषि के निर्देशानुसार दिनांक 01.12.2017 के उर्वरक वितरण में लागू की गई डी.बी.टी. उर्वरक योजना के सफल एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु पी.ओ.एस. मशीन द्वारा शत-प्रतिशत उर्वरक वितरण करने के लिए एन.एफ.एल. सतना द्वारा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सीधी के सभागार में दिनांक 19.06.2019 को सहकारिता क्षेत्र के उर्वरक विक्रेता एवं दिनांक 20.06.2019 को निजी उर्वरक विक्रेताओं को प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में संचालक कृषि के निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी। बंद एवं खराब पी.ओ.एस. मशीन की मरम्मत एवं उन्हे दुरूस्त करवाना। समस्त पी.ओ.एस. मशीन को 30 वर्जन तक अपडेट करवाना। डेस्कटॉप वर्जन एवं 30 वर्जन की जानकारी सभी उर्वरक रिटेलरों (फुटकर विक्रेता) को प्रदाय किया जाना। जिन उर्वरक रिटेलरों (फुटकर विक्रेता) के पास पी.ओ.एस. मशीन नहीं है उन्हे पी.ओ.एस. मशीन प्रदान करना एवं निर्धारित कार्यक्रम अनुसार खुदरा विक्रेताओं के विक्रय केन्द्रों पर स्थापित कराने हेतु कार्यक्रम आयोजित कराते हुये प्रगति से अवगत कराना। उन्होने जिला विपणन अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी डबल लॉक के विक्रय केन्द्र प्रभारी, सहकारी बैंक के सभी शाखा प्रबंधक/समिति प्रबंधक एवं सभी विकास खण्डों में निजी उर्वरक विक्रेताओं को चार्ज शुदा पी.ओ.एस. मशीन नेट कनेक्टर मोबाइल व सभी सहायक सामग्रियों के साथ उक्त प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित कराना सुनिश्चित करते हुये स्वयं उपस्थित रहें।