सीधी(ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत ददरी कला में विगत दिवस आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 109 जोड़ों का विवाह एवं 2 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल मंत्री खनिज साधन विभाग तथा कमलेश्वर पटेल मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने वर-वधू को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजना की सहायता राशि को दो गुना करते हुए 51 हजार रूपये कर दिया है। उक्त राशि में से 48 हजार रूपये हितग्राही के खाते में प्रदान किये जाते हैं जिससे नव विवाहित अपनी गृहस्थी का सुखद प्रारंभ कर सकें। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 300 रूपये से बढ़ाकर 600 रूपये तथा बिजली के बिल को आधा करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार गरीब एवं वंचित वर्ग के विकास के लिए कटिबद्ध एवं समर्पित होकर कार्य कर रही है। उनके कल्याण में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जायेगी। सामूहिक विवाह से सामाजिक समरसता एवं भाईचारे में वृद्धि होती है - पंचायत मंत्री श्री पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल धन के अपव्यय में कमी होती है बल्कि सामाजिक समरसता एवं भाईचारे में भी वृद्धि होती है। उन्होने कहा कि हम सबको मिलकर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए पहल करनी चाहिए। सभी समाज के लोगों को आगे आकर सामूहिक आयोजनों के माध्यम से विवाह करना चाहिए जिससे अपव्यय में कमी के साथ ही दहेज जैसी कुप्रथा भी समाप्त होगी। हमें अपने समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने चाहिए। समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब हम सब मिलकर अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत सिहावल श्रीमान् सिंह, जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र सिंह, समाजसेवी अंबिकेश पाण्डेय, सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी सिहावल आर.के.सिन्हा, गोपद बनास के.पी. पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल अशोक तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।