सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था कितनी चुस्त-दुरुस्त है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रात में अर्थात जब चौकन्ना रहने की जरूरत ज्यादा रहती हैं,ऐसे समय पर जिला चिकित्सालय में पदस्थ सुरंक्षा गार्ड वर्दी उतार कर इतनी गहरी नींद में रहते हैं कि उन्हें किसी के आने जाने की खबर ही नहीं रहती है। बता दें कि आए दिन जिला चिकित्सालय में कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती है इसके बावजूद चिकित्सालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही कम होती नहीं दिख रही है। मरीजों को कोई परेशानी न हो वह चिकित्सालय में सहज व सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है और बाकायदा इसके लिए सुरक्षा एजेंसी को भुगतान भी प्रतिमाह किया जाता है लेकिन सुरक्षा इंतजाम की पोल ये तस्वीरें खोल रही है।