सीधी दिनांक 1 जून से 17 अगस्त तक सीधी जिले में 441.5 मिली मीटर औसत वारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक वारिश गोपद बनास में 555.4 मि.ली.मीटर हुई, और सबसे कम चुरहट में 314.0 मि.ली.मीटर वारिश दर्ज की गई। सिहावल में 520.2 मि.ली. मीटर, मझौली में 480.0 मि.ली. मीटर वारिश रिकार्ड की गई। कुसमी में 414.0 मि.ली मीटर और रामपुर नैकिन में 365.6 मि.ली. मीटर औसत वारिश दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 1 जून 2014 से 17 अगस्त 2015 तक 474.4 मि.ली.मीटर वारिश दर्ज की गई थी जबकि जिले की औसत वारिश 1248.3 मि.ली. मीटर है।