सीधी (ईन्यूज एमपी)सीधी संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र धौहनी के ग्राम टिकरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह के दौरान सांसद रीती पाठक ने कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से भारतीय जनता पार्टी का परचम धौहनी विधानसभा क्षेत्र में तीसरी बार फहराया है। जबकि अबकी बार कार्यकर्ताओं के सामने काफी चुनौतियो का सामना करना पडा इसके बावजूद भी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाजपा का मान-सम्मान व गौरव बढाया है ऐसे कार्यकर्ताओं के समाने हाथ जोडकर नमन करती हूॅ। और कार्यकर्ताओं से आह्वान करती हूॅ कि आगामी लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है । तो भाजपा के जाबांज कार्यकर्ता उसी तरह अथक प्रयास व परिश्रम का काम करे कि देश में दूसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बन सके। उन्होने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में एक सपना थाकि धौहनी विधानसभा से भाजपा का विधायक जिताकर भेजूंगा और वह सपना तो पूरा हुआ लेकिन प्रदेश में सरकार न बनने से कार्यकर्ता आहत है। फिर भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान चैकीदार के रूप में जनता की सेवा के लिए सहहृदय से लगे हुए है और जनता की सेवा उसी तरह करेगे हाॅ यह जरूर है कि कठिन परिस्थितियाॅ सरकार न होने के कारण सामने तो है। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता अपने दायित्वो का निर्वहन से कभी नही चूके चाहे जिन परिस्थितियों का सामना उन्हे करना पडा हो वे सदैव भाजपा की रीढ की हड्डी के समान है और आशावांवित हूॅ कि आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता समर्पित होकर भारतीय जनता पार्टी के अटल सिद्धांतो को लेकर चुनौती भरी पूर्ण जिम्मेदारी निभायेगे। उन्होने कहा कि दिल्ली की एक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुझे बधाई दी है कि विंध्य क्षेत्र के सीधी संसदीय क्षेत्र की सात सीटो पर बीजेपी का परचम लहराया है तो साफ तौर से मैने कहा कि हमारे जाबांज कार्यकर्ताओं की अथक परिश्रम मेहनत व कर्तव्य निर्वहन से विजय का पताका मिला है। जो सम्मान योग्य है और उसी तारतम्य में मै आठो विधानसभा में कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह कर उन्हे बधाई देने का काम कर रही हॅू और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को पूर्ण रूपेण से आने वाली चुनौतियो का डट कर मुकाबला कर दूसरी बार देश में भाजपा सरकार लाने का आग्रह करूंगी। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य केके तिवारी ने सम्मान समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं ने जो ठान लिया वह कर के दिखा दिया और तीसरी बार धौहनी में भाजपा का परचम लहराने का काम किया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में सरकार न होने के कारण भूमिका तो मुख्यमंत्री की बदल चुकी है लेकिन चैकीदार के रूप में शिवराज सिंह जनता की सेवा के लिए संघर्ष शील है। उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विपक्ष में रहने के बावजूद भी जनता की सेवा की जिम्मेदारी पर उसी तरह खरे उतरेगे और संचालित तमाम योजनाओं को जनता तक पहुचने के लिए खुल कर सरकार से संघर्ष करते रहेगे। सम्मान समारोह के दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने धौहनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को धन्यवादज्ञापित करते हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा के जांबाज सैनिक का उद्बोधन देते हुए आगामी लोकसभा के चुनाव में इसी तरह अपने दायित्वो का निर्वहन करने की बात कही। वही भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाॅ0 विक्रम सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोंधित करते हुए एकजुट होकर भाजपा के सिद्धांतो को लेकर कार्य करने की बात कही। सम्मान समारोह के दौरान मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष कुशमी श्रीमती हीराबाई सिंह, जिला उपाध्यक्ष डाॅ. यू के श्रीवास्तव, जमुनी देवी, साबिर अली, धर्मेन्द्र शुक्ला, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बहेलिया, मण्डल अध्यक्ष भानू सिंह, कमलेश्वर तिवारी, जवाहर यादव, जय प्रकाश साहू, ठाकुर दीन जायसवाल, श्रीमती पूनम सोनी, श्रीमती मनीला सिंह चैहान, श्रीमती स्नेहलता सिंह चैहान, श्रीमती आशा शुक्ला, श्रीमती अनीता मिश्रा, अमलेष्वर चतुर्वेदी, आशीष मिश्रा, लवकेश सिंह, अखिलेष जायसवाल, प्रवीण तिवारी, अंषुमान तिवारी, पवन प्रवीण तिवारी, गुरू प्रसाद द्विवेदी, संत कुमार वैस, व्यासमुनि द्विवेदी, इन्द्रप्रकाष गुप्ता, अजय ंिसह छोटू, रामानुज पनाडिया, रामनिवास गुप्ता, कृष्णलाल पयासी, रमेश चैबे, मनोज तिवारी, निषांत मिश्रा, अमित सोनी, राहुल वर्मा, विक्रांत सोनी, अषोक पयासी सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार रामनिवास गुप्ता द्वारा किया गया और संचालन अखिलेश पाण्डे द्वारा किया गया। बाक्स मै पांच साल विधायक रहूंगा समझ लीजिए- कुंवर सिंह धौहनी विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की योजनाओं जनकल्याणकारी हितलाभ की बात दुहाई देते नजर आये वही कहा कि मै तो जनता से साफ कहता थाकि वोट मुझे दो या दूसरे को चुन लो लेकिन उसके बावजूद भी धौहनी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मुझे तीसरी बार भी जिता कर आशीर्वाद दिया है मै उनके प्रति कृतज्ञ हूॅ। और उन्हेने कहा कि लोकसभा का चुनाव सामने है और हम सब मिलकर लोकसभा प्रत्याशी को विधानसभा क्षेत्र से काफी मतो से जीताये । उन्होने व्यंग्यात्मक लहजे में कार्यकर्ताओं की ओर इंगित करते हुए कहा कि मै तो पांच साल विधायक रहूंगा समझ लीजिए मै तो चुनाव में जरूर कह देता था कि मुझे वोट देना हो तो दो। लेकिन लोकसभा के चुनाव में मै तन-मन-धन से दायित्वो का निर्वहन कार्यकर्ताओं के साथ एकजुट होकर करेगे। जहां जरूरत पडेगी जनता जनार्दन से नमन व प्रणाम करने की तो झुक कर करूंगा । उन्होने कहा कि कार्यकर्ता सचेत रहे और उसी तरह से डट कर मुकाबला करे जिस तरह मुझे चुनाव जिताकर धौहनी क्षेत्र में परचम लहराया है। अलीबाबा चालिस चोर वाली कहावत चरितार्थ न हो । बाक्स मंच से पुष्प लेकर उतरी सांसद कार्यकर्ताओं का जहा तिलक लगाकर सम्मान किया गया वही भारी विशाल जनसमूह के पास पुष्प लेकर सांसद रीती पाठक पहुची और फूलो की वर्षा कार्यकर्ताओं के सम्मान में बरसाया । यह उनका एक अनूठा प्रयास शायद माना जा रहा है लेकिन उन्होने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का भाव था। ऐसा प्रयास शायद सीधी जिले में कभी भी कोई जनप्रतिनिधि द्वारा नही किया गया जिससे कार्यकर्ता में उनके स्नेह व प्रेम से गदगद दिखे।