सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि समय-सीमा पत्रों के निराकरण में समयवाधि का ध्यान रखते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिष्चित करें। प्रत्येक समय-सीमा पत्र की नस्ती अनिवार्य रूप से कार्यालय अधीक्षक के माध्यम से प्रस्तुत करें। बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आईएएस सहित सभी उपखण्ड अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। आदर्ष आचार संहिता का पालन सुनिष्चित करें- कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिए कि सभी अधिकारी कर्मचारी आदर्ष आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना सुनिष्चित करें। पारदर्षी एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सभी शासकीय सेवक निष्पक्ष रहकर कार्य करें तथा उनकी निष्पक्षता प्रदर्षित भी होनी चाहिए। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि निर्वाचन संबंधी दिए गए दायित्वों को पूरी गंभीरता के साथ निर्वहन करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिए हैं कि नागरिकों की षिकायतों एवं समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय सीमा के अंदर सुनिष्चित करें। षिकायतों का निराकरण नहीं करने पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।