enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: जिलेभर में लगी धारा-144, एसपी ऑफिस सीधी में दिनभर चली बैठक के बाद कलेक्टर दिलीप कुमार का आदेश........

सीधी: जिलेभर में लगी धारा-144, एसपी ऑफिस सीधी में दिनभर चली बैठक के बाद कलेक्टर दिलीप कुमार का आदेश........

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- एट्रोसिटी एक्ट के भारी बिरोध को देखते हुये आज जिलेभर के अधिकारीयों ने इसपर विरोधी संगठनों संग मंथन किया| इस मामले पर आज एसपी आफिस सीधी में बैठक की गयी जिसमें कलेक्टर दिलीप कुमार व एसपी तरुण नायक ने संगठन के लोगों से बात की| इसी दौरान डीआईजी रीवा अविनाश शर्मा भी सीधी पहुँच गए| डीआईजी ने एट्रोसिटी एक्ट को लेकर सपाक्स से इस मामले में मंथन किया|

इसी दौरान एट्रोसिटी का विरोध कर रहे संगठनों से आगामी 6 सितंबर के बंद मामले में भी बात की गयी| दिनभर चले इस मंथन के बाद कलेक्टर दिलीप कुमार ने एसपी से चर्चा के बाद एक आदेश जारी कर दिया जिसमें सम्पूर्ण जिले में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू हो गयी जो आगामी 10 सितम्बर तक रहेगी|अब इस दौरान जिले के किसी भी हिस्से में धरना, प्रदर्शन, जुलुस और सभाओं पर रोक लग गयी है, अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी|

आपको बता दें कुछ एट्रोसिटी विरोधी संगठनों ने आगामी 6 सितम्बर को बंद रखने का आह्वान किया था| इस बात को लेकर आज एसपी ऑफिस सीधी में सपाक्स ने कहा कि एट्रोसिटी एक्ट का विरोध तो जारी रहेगा लेकिन हम मर्यादित तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएंगे। लेकिन प्रशासन 10 अप्रैल की घटनाओं को देखते हुए इस मामले में किसी भी तरह से जोखिम नहीं उठाना चाहता था जिसकी बजह से इस आदेश को लागू कर दिया गया|

Share:

Leave a Comment