enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मझौली क्षेत्र की सीमा पर पहुंचा हाथियों का झुण्ड, फिर बनाया एक घर को निशाना

मझौली क्षेत्र की सीमा पर पहुंचा हाथियों का झुण्ड, फिर बनाया एक घर को निशाना

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-जिले के पडोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर मध्यप्रदेश मे आये हाथियों के झुण्ड का ताण्डव बाइसबें दिन भी जारी रहा है। हाथियों का यह झुण्ड कुशमी अंचल की सीमा पर शुखलाल पिता बलजीत विश्वकर्मा उम्र 55 बर्ष निवासी खोसडा ( बस्तुआ) का घर ध्वस्त करते हुए मझौली क्षेत्र की सीमा के बडका खंभा ( बेंडा सडक) के जंगलों मे पहुंच गये हैं। पीडित शुखलाल विश्वकर्मा द्वारा बताया की रात्रि तकरीबन 11 बजे हाथियों का झुण्ड जंगलों से निकलकर घर के करीब आते ही चिहाड लगाया तो मै अपने परिवार जनों को जगाने लगा और जैसे ही सब लोग घर से बाहर भागने लगे तब तक नर हाथी करीब आ गया था। जिसने खदेडते हुए करीब दौ सौ मीटर तक दौडा लिया। किसी तरह भाग कर परिवार की जान बचाई। बताया गया कि घर मे रखा चार क्विंटल चावल, 10 क्विंटल गेहूँ, तीस किलो दाल, पच्चीस किलो चना, दस किलो तिली, दश किलो सरसों सहित चाबल मे दबा कर रखे पांच हजार रुपये भी खा गये तथा घर मे रखे बर्तन आदि को नष्ट कर दिये साथ ही घर के पास ही तीन बंधियों की धान को रौंद डाला। ग्रामीणों ने बताया कि एक घर को ध्वस्त कर नर हाथी दूसरे घर की तरफ बढा और केला खाने लगा तब सभी ग्रामीणों द्वारा आग जला कर हल्ला गुहार किये तब हाथियों ने सुबह चार बजे जंगलो की ओर रुख किया। पीडित द्वारा बताया गया कि हल्का पटवारी बस्तुआ के द्वारा नगद राशि व फसल की नुकसानी लिखने से इन्कार कर दिया गया है। हाथियों को खदेड़ कर लौटे ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सुबह होते ही सैकडो ग्रामीण एकत्रित होकर हाथियों को शोर शराबा करते हुए बडकाखंभा के जंगलों तक पहुंचा दिये हैं। कयास लगाये जा रहे हैं कि आगामी रात हाथियों का झुण्ड झपरी, बहेरवार, मटखनिया या चन्दोहीडोल मे हमला कर सकते हैं। ग्रामीण अंचल के लोग काफी दहशत मे देखे जा रहे हैं।

जनप्रतिनिधियों ने देखी दुर्दशा:- हाथियों के झुण्ड द्वारा ग्रामीणो पर ढाये गये कहर को देखने जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। जिसमें जिला पंचायत सदस्य कमलेश सिंह, सिलवार सरपंच चन्द्रपाल सिंह उइके, हरिशंकर मिश्रा, भारतलाल सिंह, हिमान्चल सिंह, रबी जायसवाल सेक्टर प्रभारी पोडी आदि को भी ग्रामीणों ने आपबीती सुनाई। तथा महिलाओं ने घसीटने के दौरान लगी चोंटे भी दिखाई। जिस पर सभी ग्रामीणो को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।

Share:

Leave a Comment