सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने आदेष जारी कर जिले मे परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदारों की पदस्थापना होने तथा प्रियंका एवं षिवषंकर शुक्ल परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदार द्वारा विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर लिये जाने के फलस्वरूप प्रषासनिक कार्य सुविधा की दृष्टिकोण से नायब तहसीनदारों के कार्य विभाजन किया है। श्री कुमार ने बताया कि संजय जाट नायब तहसीलदार तहसील बहरी से तहसील रामपुरनैकिन वृत्त हनुमानगढ़, षिवषंकर शुक्ला नायब तहसीलदार तहसील सिहावल से तहसील चुरहट, प्रियंका नायब तहसीलदार तहसील गोपद बनास से तहसील मझौली, आचल अग्रहरी नायब तहसीलदार तहसील चुरहट से तहसील गोपद बनास, अतुलेष कुमार सिंह नायब तहसीलदार को तहसील गोपद बनास में पदस्थ किया गया है। श्री कुमार ने बताया कि प्रियंका नायब तहसीलदार (परिवीक्षाधीन) तहसील गोपद बनास द्वारा विभागीय एवं सर्वे परीक्षा उत्तीर्ण कि लिये जाने से तहसील मझौली अन्तर्गत नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ होने से चन्द्रषेखर प्रसाद द्विवेदी राजस्व निरीक्षण एवं सषक्त नायब तहसीलदार तहसील मझौली को न्यायालयीन कार्य से मुक्त किया जाता है। श्री द्विवेदी राजस्व निरीक्षण तहसील मझौली अन्तर्गत राजस्व निरीक्षण का कार्य सम्पादित करेगें।