सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरकारी कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार जेपी पांडे पर गांव के बीचोंबीच सरेआम हमला कर दिया गया। भीड़ ने न केवल उन्हें घेर लिया, बल्कि दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से लात-घूंसे बरसाए। घटना दोपहर 3:30 बजे पटेहरा गांव की है, जहां अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील का एक कर्मचारी (कोटवार) नोटिस देने पहुंचा था। वहां विवाद हुआ और कोटवार ने इसकी जानकारी नायब तहसीलदार को दी। जब तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों की भीड़ ने उन्हें निशाना बना लिया। राजेंद्र, जेपी, दिलीप और सनत लोनिया समेत करीब 7 से 8 हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। अधिकारी को सरेआम पीटा गया, वह खून से लथपथ हो गए और जान बचाकर भागे। घायल हालत में किसी तरह वह रामपुर नैकिन थाना पहुंचे, जहां से उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि अधिकारी की हालत देखकर तत्काल रामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, अन्य की तलाश में टीमें रवाना कर दी गई हैं।