सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा ने जानकारी देकर बताया है कि बाल विकास परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पूर्ति के लिए विकासखण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा अनन्तिम सूची जारी की गई है। अनन्तिम सूची के विरूद्ध जिन केन्द्रो में दावा आपत्ति प्राप्त हुई है उन केन्द्रो के लिये दिनांक 23.04.2018 को जिला स्तरीय निराकरण समिति द्वारा दावा आपत्तियों का निराकरण कर अनुमोदन पश्चात् अंतिम रूप से चयनित आवेदिकाओं की सूची जारी की गयी है। परियोजना सीधी क्र.1 के आंगनवाड़ी केन्द्र कुकडीझर मे सहायिका के पद पर कल्पना भारती, परियोजना सीधी क्र. 2 की आंगनवाड़ी केन्द्र खाम्ह न. 3 में कार्यकर्ता के पद पर निर्मला बसोर तथा छुहिया में श्यामवती साकेत, परियोजना कुसमी मे आंगनवाड़ी केन्द्र चितरौली में कार्यकर्ता के पद पर कौशिल्या सिंह तथा खोखरा में रामवती सिंह, परियोजना मझौली मे आंगनवाड़ी केन्द्र ताला 2 मंे कार्यकर्ता के पद पर ममता कोल और लेडुआ मे सहायिका के पद पर यशोदा साकेत, परियोजना रामपुर नैकिन क्र. 1 आंगनवाड़ी केन्द्र भुइयाडोल मे कार्यकर्ता के पद पर रेखा शुक्ला, बरौ मे मिनी कार्यकर्ता पूनम यादव, दुधमनिया मे सहायिका नीता सिंह और गुुजरेड मे निशा त्रिपाठी तथा परियोजना रामपुर नैकिन क्र. 2 मे आंगनवाड़ी केन्द्र धनहा में सहायिका के पद पर जानकी विश्वकर्मा का चयन किया गया है।