सीधी (ईन्यूज एमपी)-दिनांक 30.04.2018 को जब डॉ. हरिओम सिंह सेंगर सामु.स्वा. केंद्र चुरहट में आंधी-तूफान से चोटिल मरीजों का उपचार कर रहे थे तभी जनपद पंचायत सदस्य बृजेंद्र पटेल उर्फ राहुल पटेल निवासी हर्दिहा एवं एक अन्य व्यक्ति इंद्रजीत पटेल जो शासकीय उचित मूल्य की दुकान रामनगर का कोटेदार है, ने आकर डॉक्टर सेंगर के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी एवं शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया। जिसके संबंध में डॉ. सेंगर की शिकायत पर थाना चुरहट में एफ.आई.आर. क्र. 174/18 पंजीबद्ध की जाकर चुरहट पुलिस ने आरोपियों को दिनांक 04.05.18 को गिरफ्तार कर लिया एवं न्यायालय में पेश किया, जहां आरोपियों की ओर से जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसका पुरजोर विरोध करते हुए मुकेश अभिनंदन, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी चुरहट द्वारा प्रभावी दलीलें प्रस्तुत करते हुए अभियुक्तगण को जेल भेजे जाने का अनुरोध किया गया, जिसके आधार पर न्यायालय दीपनारायण सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चुरहट ने दोनों आरोपियों की जमानत नामंजूर करते हुए जेल भेज दिया।