सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला कोषालय अधिकारी आर.डी. चैधरी ने जानकारी देकर बताया है कि आईएफएमआईएस परियोजना अन्तर्गत रिसीट एण्ड डिसवसर््ामेण्ड माड्यूल तथा डिपाॅजिट माड्यूल का रोेल आउट म.प्र. के समस्त जिलों में शीघ्र ही किया जाना है, इसलिए उक्त माड्यूल का प्रषिक्षण दिनांक 25.04.2018 को 12 बजे से कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में कोषालय स्टाफ अभयराज सिंह सहायक कोषालय अधिकारी एवं अभिषेक कुमार सहायक वर्ग-2 द्वारा दिया जायेगा। श्री चैधरी ने बताया कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने-अपने लेखा एवं कम्प्यूटर का कार्य करने वाले स्टाफ के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, साथ ही प्रषिक्षण के साथ-साथ 7वां वेतन का एरियर दिनांक 01.01.2016 से 30.06.2017 तक की अवधि का आॅन लाइन जनरेट होगा मैनुअली एरियर देयक स्वीकार नहीं किए जायेंगें। श्री चैधरी ने बताया कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी आईएफएमआईएस प्रणाली से एरियर्स राषि के देयक इलेक्ट्रानिकी जनरेट करने के उपरान्त प्रस्तुत करेंगें। दिनंाक 01.01.2016 की स्थिति में जिन शासकीय सेवकों का वेतन निर्धारण सातवें वेतनमान आयोग के अन्तर्गत पारितीकरण हो चुका है, उन्हीं के एरियर देयकों का भुगतान किया जा सकेगा।