enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:सभी पात्र हितग्राहियों को करें पट्टा वितरण -कलेक्टर

सीधी:सभी पात्र हितग्राहियों को करें पट्टा वितरण -कलेक्टर

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी आवासहीन एवं भूमिहीन पात्र हितग्राहियों को भूखण्डों का पट्टा वितरण किया जाना है इसके लिए ग्राम वार सभी श्रेणियों में पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण करना सुनिष्चित करें।
बैठक में अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन सहित सभी उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
सभी पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण सुनिष्चित करें - कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिए कि 01 मई से 07 मई 2018 के बीच प्रभावित गांवो में षिविर लगाकर वनाधिकार के निरस्त दावों का पुनः सत्यापन कर लें तथा ऐसे पात्र हितग्राही जिनका दावा छूट गया हो उनसे नवीन दावा प्राप्त कर सत्यापन करना सुनिष्चित करें। षिविर में राजस्व, वन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। श्री कुमार ने निर्देष किए कि 12 मई 2018 को ग्राम सभा आयोजित कर पात्र हितग्राहियों की सूची अनुमोदित कराना सुनिष्चित करें।
प्राकृतिक आपदा के राहत प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें- कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देष दिए कि प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में राहत प्रकरणों का आकलन एवं स्वीकृत समय सीमा में करना सुनिष्चित करें। इन प्रकरणों में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। विगत दिवस आगजनी से फसलों और घरों की क्षति हुई है उनका भी आकलन कर राहत के प्रकरण स्वीकृत करें।
कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिए कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य तथा मतदान केन्द्रों के युक्ति युक्तिकरण की कार्यवाही समय सीमा में सुनिष्चित करें। इसके साथ ही मतदान सूची में मतदाताओं की कलर फोटो अपलोड कराना सुनिष्चित करें और मतदान केन्द्रवार निःषक्त मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।

Share:

Leave a Comment