enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले में पैर पसारती साहूकार प्रथा,मजबूरों को लूट रहे सूदखोर

जिले में पैर पसारती साहूकार प्रथा,मजबूरों को लूट रहे सूदखोर

सीधी(ई न्यूज एमपी)-जिले में इन दिनों साहूकार प्रथा अपनी जड़े स्थापित कर रही है, कुछ तथाकथित लोगो द्वारा जिले में सूदखोरी के कारोबार को बढाया जा रहा है और मजबूर व् बेबस लोगो को अपनी शर्तो पर रकम देकर मनमानी ब्याज लिया जा रहा है, जिससे की ब्याज के चंगुल में फसकर लोग अपना जीवन बर्बाद क्र रहे है वही एन सूदखोरो की चांदी है|

सीधी जिला एक गरीब जेले के रूप में जाना जाता है यहाँ के लोग बेहद सहज सरल स्वाभाव के मने जाते है, लेकिन इनके बीच कुछ लोग एसे भी है जो बेबस व लचर गरीबो की मजबूरी का फायदा उढ़ाकर उन्हें लूटने का काम भी करते है, जरूरतमंद व् मजबूर लोगो को अपने जाल में फ़साने के बाद सूदखोरों द्वारा ब्याज के रूप में मोटी रकम वसूली जाती ही और अगर कोई व्यक्ति ब्याज देने में असमर्थ है तो उसकी संपत्ति को इन साहूकारों द्वारा हड़प कर लिया जाता है|

पुराने समय में जब बैंक की सुविधा नही थी तब साहूकारी प्रथा का चलन था लेकिन वर्तमान में साहूकार बन बैठे एन लोगो पर न तो प्रशासन की नजर पड़ती है न ही इन्हे किसी का डर है,बे खौफ जिले में सूदखोरी का कारोबार जारी है, और कर्ज के चंगुल में फंसा हुआ व्यक्ति इनके खिलाफ शिकायत करने तक की हिम्मत नही उठा पता है और कर्ज में लिए हुए रूपये के बदले दोगुनी रकम ब्याज के रूप में दे बैठता है या फिर अपनी संपत्ति से हांथ धो बैठता है |

Share:

Leave a Comment