सीधी(ईन्यूज एमपी)-मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत 23 से 27 अप्रैल तक प्रदेश के 43 जिलों के 404 चिन्हित गाँव में टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। इसमें जीरो से दो वर्ष तक उम्र के 3300 बच्चों और 1200 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य है। केन्द्र शासन द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत गांवों में टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसी अभियान में सीधी जिले के 3 गाँव जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत कटौलीए जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत सारोकला और महौरिया कला शामिल हैं।