enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:उर्मिला के पैरो में अब नहीं लगेंगे कांटे,सफलता की कहानी.....

सीधी:उर्मिला के पैरो में अब नहीं लगेंगे कांटे,सफलता की कहानी.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले की कुसमी तहसील अंतर्गत वन समिति लुरघुटी की महिला तेन्दूपत्ता संग्राहक उर्मिला बैगा को अब तेन्दूपत्ता तोड़ते समय न तो चिलचिलाती धूप में पैर जलने का कष्ट उठाना पडे़गा और न ही उसके पैर में पत्थर की कंकड़ी और कांटे चुभेंगे क्योंकि गत दिवस कुसमी तहसील अंतर्गत टंसार में आयोजित तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने चरण पादुका योजना का शुभारंभ करते हुए उन्हे अपने हाथों से चप्पल पहनाई।
उर्मिला अब बहुत खुष है कि गरीबों की चिन्ता करने वाली सरकार के मुख्यमंत्री ने उनकी इतनी चिन्ता की। अब वह मजदूरी करने और महुआ बिनने के अपने काम को अच्छे तरीके से कर पायेगी क्योंकि अब उनके पैर धूप में न तो जलेंगे और न ही उनमें कांटे गड़ेगें।
इस दौरान उर्मिला को एक साड़ी और पानी को ठंडा रखने के लिये बाॅटल भी सरकार की ओर से भेंट दी गयी। उर्मिला ने इन चीजों के मिलने पर खुषी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हमारी छोटी-छोटी जरूरतों का भी ध्यान रखती है। अब मजदूरी करते समय पानी से भरी हुयी बोतल हमेषा उसके पास होगी जिससे भीषण गर्मी में पानी पीकर वह अपनी प्यास बुझा सकेगी और पानी के लिये इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस मुख्यमंत्री श्री चैहान ने चरण पादुका योजना का शुभारंभ किया, जिसके अंतर्गत तेन्दूपत्ता संगा्रहक पुरूषों को एक जूता तथा महिलाओं को एक जोड़ी चप्पल तथा साड़ी और देानों को पानी की एक-एक बेातल प्रदान की जायेगी। सीधी जिले के 62 हजार तेन्दूपत्ता संग्राहक पुरूषों एवं 62 हजार महिलाओं को चरण पादुका योजना से लाभ प्राप्त होगा।

Share:

Leave a Comment