सीधी (ईन्यूज एमपी)-सांसद रीती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए एक वरदान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के स्वास्थ्य की चिन्ता करते हुए महिला सषक्तीकरण के लिये उन्हे निःषुक्ल गैस प्रदान करने के लिये योजना प्रारंभ की है। उक्त बाते श्रीमती पाठक ने ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत उज्ज्वला दिवस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जमोड़ी कला तथा सामुदायिक भवन चुरहट मे कही। श्रीमती पाठक ने ग्राम पंचायत जमोड़ी कला में 100 तथा सामुदायिक भवन चुरहट में 134 घरेलू निःषुक्ल गैस कनेक्षन वितरित किए। श्रीमती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत की 3.5 करोड़ माताओं और बहनों को धुएॅ से मुक्ति दिला कर उनके जीवन मे एक नयी ऊर्जा स्थापित की हैै। श्रीमती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को और विस्तृत कर दिया गया है तथा इसका लक्ष्य 5 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड कर दिया गया है। इसके अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्त्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा वन विस्थापित परिवारों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होने बताया कि भारत सरकार ने 01 अप्रैल 2018 से 6 उज्ज्वला की रिफिल तक लोन पर गैस कनेक्षन लेने पर सब्सिडी नहीं वसूलने का निर्णय लिया है। संसद श्रीमती पाठक ने कहा कि जिन बहनों ने पूर्व में उज्ज्वला गैस कनेक्षन प्राप्त हुआ है उनके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव हुए हैै। उनके स्वास्थ्य मे सुधार हुआ है तथा समय की बचत का सदुपयोग करते हुए आजीविका मिषन से जुड़ने से लाभ प्राप्त हुआ है। सामुदायिक भवन चुरहट में आयोजित कार्यक्रम में विंध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार गरीबों की चिन्ता करने वाली सरकार है। सभी वर्ग के गरीब लोगों की मूलभूत आवष्यकताएॅ पूर्ति के लिये पूरी ऊर्जा के साथ समर्पित है। उन्होने असंगठित मजदूर योजना मे असंगठित श्रमिक के रूप मे पंजीयन कराने की अपील की जिससे लोगों को शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि सीधी जिले के 12 जगहों में षिविर आयोजित कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत निःषुल्क गैस कनेक्षनो का वितरण कर उज्ज्वला दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत कटौली, जनपद पंचायत सीधी अन्तर्गत ग्राम पंचायत सारौकला तथा मोहरिया कला को 5 मई तक शत प्रतिषत गैस कनेक्षन वितरण कर धुआॅ रहित कर दिया जायेगा। इनकी रही उपस्थिति:- ग्राम पंचायत जमोड़ी कला में आयोजित कार्यक्रम मे सरपंच जयमंती सिंह, गणमान्य नागरिक लालचन्द्र गुप्ता, उपेन्द्र सिंह, राकेष गौतम विनय सिंह बृहमदेव मणि गौतम, राजेन्द्र प्रजापति, धर्मेन्द्र शुक्ल जिला आपूर्ति अधिकारी आषुतोष तिवारी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हलधर मिश्रा, उज्ज्वला योजना के नोडल आॅफीसर स्वप्निल श्रीवास्तव सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। चुरहट मे आयोजित कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में हितग्राहियों सहित गणमान्य नागरिक के. क.े तिवारी, उपेन्द्र सिंह चैहान, अमलेष्वर चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र शुक्ल उपस्थित रहे।