सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के टमसार में तेंदुपत्ता संग्राहक सम्मलेन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की प्रदेश में महिलाओ व बच्चियों के साथ अपराध घटित करने वालो को फांसी की सजा डी जायेगी,इस मौके पर मुख्यमंत्री ने तीस रूपये किलो के मान से महुए का फूल खरीदने की घोषणा की है , गुरूवार को 76000 संग्रहको को सोलह करोड़ चौआलिस लाख रूपये का लाभंस वितरण कर श्री चौहान ने चरणपादुका योजना का शुभारम्भ किया | कुशमी तहसील के टमसार में आयोजित तेंदुपत्ता संग्राहक सम्मलेन में श्री चौहान ने बेटियों, महिलाओ पर हो रहे अत्याचार शोषण , बलात्कार के मामले में कहा की दोषियों को बक्शा नही जायेगा दोषीओ को सीधे फासी की सजा दी जायेगी | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टमसार में पचीस करोड़ बाईस लाख की लगत से निर्मित होने वाले २९ विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास व पांच करोड़ छियालीस लाख के नौ निर्माण कार्यो का लोकार्पण करते हुए कहा की अब निकाय चुनाव में पचास फीसदी आरक्षण महिलाओ को दिया जायेगा साथ ही वन विभाग को छोडकर पुलिस सहित अन्य शासकीय विभागों में तैतीस फीसदी आरक्षण महिलाओ को देगे | मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर चरणपादुका योजना का शुभारम्भ करते हुए पत्रकारों से कहा की कंग्रेशियो द्वारा अमित शाह पर जो घिनौने आरोप लगाये गये थे सभी आरोप राजनीति से प्रेरित है ,अगर राहुल गांधी में जरा सी भी नैतिकता बची है तो अमित शाह से माफी मांगे