enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:मुख्यमंत्री आज आयेंगे टमसार तेन्दूपत्ता संग्राहकों को करेंगे लाभांष का वितरण,सड़क हादसे में मृतको के परिजनों से करेगे मुलाकात

सीधी:मुख्यमंत्री आज आयेंगे टमसार तेन्दूपत्ता संग्राहकों को करेंगे लाभांष का वितरण,सड़क हादसे में मृतको के परिजनों से करेगे मुलाकात

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान तेंन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन एवं प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण समारोह में आज दिनांक 19 अप्रैल 2018 को दोपहर 12 बजे सीधी जिला अंतर्गत एकलव्य आवासीय विद्यालय टंसार (तहसील कुसमी) में सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चैहान भोपाल से प्लेन द्वारा सुबह 11ः35 बजे रीवा आयेंगे। वहां से हेलीकाप्टर द्वारा सीधी जिला अंतर्गत टंसार (तहसील कुसमी) में दोपहर 12 बजे आयेंगे। टंसार में सीधी जिले के लगभग 76 हजार तेंन्दूपत्ता संग्राहकों को 16 करोड़ रूपये का लाभांश वितरण करेंगे एवं श्रमिक सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। श्री चैहान कार्यक्रम में चरण पादुका योजना का शुभारम्भ करेंगे। योजना में पुरूषों के लिये जूते, महिलाओं के लिए चप्पल और साड़ी तथा सभी को पीने के लिए पानी की कुप्पी भेंट करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चैहान टंसार से दोपहर 1ः45 बजे सिंगरौली जिला अंतर्गत सरई के लिए हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे। सरई में दोपहर 2 बजे तेंन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन एवं प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण समारोह में सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चैहान सरई से दोपहर 3ः45 बजे सिंगरौली जिला अंतर्गत झकरवाल तहसील देवसर के लिए हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे। वहां विगत दिवस सड़क दुर्घटना मे मृत व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चैहान झकरवाल से सायं 4ः30 बजे रीवा के लिए हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे और रीवा से सायं 4ः50 बजे इंदौर के लिए प्लेन से प्रस्थान करेंगे।

Share:

Leave a Comment