सीधी(ईन्यूज एमपी)-सहायक कृषि यंत्री सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि निजी कस्टम हायरिंग योजना कृषि में यंत्रों के प्रोत्साहन के लिए अनुदान के सहयोग से बैंक ऋण आधार पर प्रति वर्ष क्रियांन्वित की जाती है द्य वर्ष 2018.19 में सीधी जिले में 10 कस्टम हायरिंग केन्द्र (सामान्य के 8ए अनु.जति1 व अनु.ज 1) स्थापित किये जाने का लक्ष्य है योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन इसी वित्तीय वर्ष तक वैध रहेगे । प्रत्येक आवेदन हेतु एमण्पीण् आनलाइन की फीस 230 रूपये निर्धारित है । प्रत्येक आवेदक को राशि 5000 रूपये तथा अनुण्जातिएअनुण्जण्जण्ए महिला आवेदक एवं महिला स्वण् सहायता समूह को राशि 2000 रूपये का बैंक ड्राफ्ट के रूप मे कृषि अभियांत्रिकी सतना संभागीय कार्यालय के नाम पर बनाया जाना होगा द्य आवेदन करने की अवधि दिनांक19.04.2018 से 11.05.2018 तक MP ONLINE Portal के माध्यम से होगी द्य सीधी जिले के आवेदकों के मूल अभिलेखों का सत्यापन एवं बैंक ड्राफ्ट जमा करने की अवधि 16.05.2018 से 26.05.018 तक रहेगी । सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि आवेदक प्राथमिक सूची का लॉटरी पद्यति से निर्धारण 29.05.2018 को कृषि अभियांत्रिकी संभागीय कार्यालय सतना में होगा । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक कृषि यंत्री सीधी या mpdage.org पर सम्पर्क करें।