सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान तेंन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन एवं प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण समारोह में आज दिनांक 19 अप्रैल 2018 को सुबह 11 बजे एकलव्य आवासीय विद्यालय टंसार (तहसील कुसमी) में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में वन मंत्री म.प्र. शासन डाॅ. गौरीषंकर शेजवार भी सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान कार्यक्रम में सीधी जिले के लगभग 76 हजार तेंन्दूपत्ता संग्राहकों को 16 करोड़ रूपये का लाभांष वितरण करेंगे। श्री चैहान कार्यक्रम में चरण पादुका योजना का शुभारम्भ करेंगे। योजना में पुरूषों के लिये जूते, महिलाओं के लिए चप्पल और साड़ी तथा सभी को पीने के लिए पानी की कुप्पी भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान विधानसभा क्षेत्र धौहनी अंतर्गत विकास कार्यों का षिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही स्वसहायता समूहों ग्राम संगठनों को रिवाल्विंग एवं स्टार्ट फण्ड राषि का वितरण, विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्षन प्रदाय, राजस्व पट्टे एवं भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी नागरिकों को मुख्यमंत्री श्री चैहान के कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।