ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)- एसटीएफ ने दीवार को रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस सिलसिले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार लोगों में दो दलाल और 48 परीक्षार्थी शामिल है। दरअसल फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया में वॉचमैन के लिए रविवार को सुबह 11 बजे से 1बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित होना थी। यह परीक्षा ग्वालियर सहित भोपाल इंदौर जबलपुर और उज्जैन में आयोजित हुई थी। लेकिन एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि वॉचमैन की परीक्षा का पेपर लीक किया जा चुका है और ग्वालियर में दलाल हरियाणा दिल्ली यूपी और बिहार के परीक्षार्थियों के साथ एक गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं। इस सूचना पर एसटीएफ ने गांधीनगर के सिद्धार्थ गेस्ट हाउस पर छापा मारा, जहां हाथ से लिखा हुआ वॉचमैन की लिखित परीक्षा का पेपर बरामद हुआ बाहर से आए परीक्षार्थियों से यह पेपर दलालों द्वारा हल करवाया जा रहा था। जब पेपर का मिलन हुआ तो वह हूबहू निकला। एसटीएफ ने दिल्ली के दो दलालों आशुतोष कुमार और हरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और परीक्षा देने आए 48 युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में युवकों ने बताया है कि उन्हें प्रति छात्र पांच लाख के हिसाब से पेपर आउट किया गया था। इसके एवज में छात्र लाखों की एडवांस में रकम भी दलालों को दे चुके थे। अब एसटीएफ यह पता कर रही है कि दलालों ने यह पेपर कहां से और कैसे कब आउट किया।